भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल

इंदौर।निगम अफ़सर की बल्ले से पिटाई कर सुर्खियों में आये बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और क्षेत्र क्रमांक तीन की बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में है।भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह खलनायक फिल्म के टाइटल सांग- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं...पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के 69वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर  ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा है। 
आकाश के करीबियों का कहना है कि यह उनका पसंदीदा गाना है। वे पहले भी इस गीत पर थिरक चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने इस गाने को बजाया तो वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। 
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के खलनायक डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुटकी ली है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा महासचिव और उनके विधायक बेटे पर निशाना साधते हुए कहा कि बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेनीचाहिए, क्योंकि इन दिनों हीरो-हीरोइन जरा कमजोर पड़ रहे हैं। अगर ये मंडली बना लेंगे तो अच्छी भीड़ भी जुटेगी। वर्मा ने आरोप लगाया कि ये लोग लाइम लाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।


Comments