राजस्थान में बसपा सुप्रीमो मायावती को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब (बसपा) के सभी छह विधायक सोमवार की देर रात कांग्रेस में शामिल हो गए। बसपा के सभी 6 विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना एक ओर जहां मायावती के लिए बड़ा झटका है, वहीं अशोक गहलोत के लिए राहत की बात है। क्योंकि कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस के कामयाब होने के बाद बीजेपी की नजर मध्य प्रदेश और राजस्थान पर ही टिकी है। बता दें कि जिन सभी बसपा विधायकों ने कांग्रेस का हाथ थामा है, वे सभी अब तक बाहर से कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे।
बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायकों ने सोमवार रात अपनी पार्टी का राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में विलय करने के लिये एक पत्र राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। पत्र में (बसपा) विधायकों ने कहा है कि वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर रहे हैं।
बसपा के छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद शामिल हैं। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक मजबूत और स्थिर हो जाएगी।