गड़रिया समाज के लोगों ने सी एम मनोहलाल खट्टर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।
हरियाणा में गडरिया जाति को सांसी की उपजाति बताकर तथा एस/सी श्रेणी का आरक्षण देकर उसका अस्तित्व समाप्त करने का प्रयास किया है । सांसी में मिले आरक्षण के विरोध में आज राजधानी दिल्ली में
गड़रिया जाति के लोगों ने हरियाणा के सी एम मनोहलाल खट्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
करनाल,पानीपत,गुडगांव, फरीदाबाद,पलवल,बल्लभगढ़, मुजफ्फरनगर,गाज़ियाबाद,मेरठ, नोएडा,लखनऊ,दिल्ली से गड़रिया समाज के लोग एकत्रित हुये।
अधिवक्ता रामशरण रौतेला, इतिहासकार मधुसूदनराव होलकर, कार्यक्रम के संयोजक भागमल पाली , सहसंयोजक गडरिया अशोक पाल,रमेश वर्मा,ईशम सिंह पाल, चौधरी भरत सिंह पाल,सुरेंद्र चंदेल,एल एन गायरी, भगवान सिंह होल्कर,नरेश पाल, अनिल पाल,विजेंद्र धनगर यादव, नवरत्न होल्कर, सुभाष पाली,धरम सिंह पाल,डाॅ उमेश पाल,नानक चंद पाल, तेजपाल सिंह पाल, SHO धर्म सिंह बघेल, वेद प्रकाश पाल, श्रीनिवास बघेल, दीनानाथ पाल,पवन पाल, सोवरन सिंह पाल,रूकम सिंह पाल, एड० गंगा राम बघेल, एड० श्रीमती नीरज पाल, श्रीमती उषा पाल, चौ.सोम पाल, इंद्रवीर पाल आदि के नेतृत्व में सैंकडों स्वाभिमानी गडरियों ने विरोध सभा कर सांसी आरक्षण का विरोध कर उसे न्यायिक प्रक्रिया के अन्तर्गत चुनौती देने का प्रस्ताव पारित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाज सेवक श्री देवी सिंह बघेल ने की। समाज के स्वाभिमान के प्रति समाज के युवाओं और वरिष्ठ समाजसेवियों का उत्साह अनुकरणीय और देखने योग्य था जो सफलता का संकेत है। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक की संख्या में गडरिया समाज के लोगों ने भाग लिया।
दिनेश पाल