इंदौर ।
मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में मानसून की झमाझम बारिश जारी है। मानूसन की बिदाई बेला के दिनों में अरब सागर से बन रहे सिस्टम सक्रिय हो गए। शहर में दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। 2013 के बाद शहर में मानूसनी बारिश के कोटे ने मानसून के 91 दिनों अर्धशतक मारते हुए 50 इंच का आंकड़ा पार कर लिया।
कृषि महाविद्यालय के अनुसार पूर्वी क्षेत्र में 53 इंच, वहीं एयरपोर्ट मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिम क्षेत्र में ५० इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अभी मानसून जारी है, अगले एक दो दिन एेसे ही नमी मिलने से बारिश होती रहेगी।
दो दिन पहले अरब सागर में एक कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना था, जो बाद में गुजरात तट से दूर ओमान की तरफ मुड़ गया। लेकिन, इससे मिल रही नमी और तीन अलग-अलग सिस्टम प्रदेश में अच्छी बारिश दे रहे हैं।
सडक़ें पानी-पानी, बीआरटीएस के साथ ही कई कलोनियों में पानी भरने से परेशानी हुई। पश्चिम क्षेत्र में भी अनेक स्थानों पर परेशानी आई। मधु मिलन चौराहे पर पानी भरने से छावनी और आसपास में वाहन फसते रहें। इसके अलावा मालगंज चौराह भी पानी पानी हो गया। पाटनीपुरा ,परदेशीपुरा, तीन पुलिया पर भी पानी से सड़के भरा गईं। बारिश से निचले इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर की कई कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर जाने से आवाजाही में परेशानी आ रही है।