मध्यप्रदेश में खुले में शौच पर बच्‍चों की हत्‍या

मध्यप्रदेश में खुले में शौच पर बच्‍चों की हत्‍या



मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क पर शौच कर रहे दो दलित बच्चों की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।  दोनों बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों ने दो आरोपियों के नाम बताए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 सिरसौद थाना इलाके के भावखेड़ी गांव में मनोज वाल्मीकि परिवार के साथ रहते हैं। मनोज की 12 साल की बहन रोशनी और उनका बेटा अविनाश शौच के लिए गए थे। इसी दौरान आरोपी मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपियों ने बच्चों का वीडियो भी बनाया था।


पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों से उनकी रंजिश थी। पीड़ित परिवार के मुताबिक, आरोपी हाकिम के घर का एक सदस्य सरपंच है। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि गांव के लोग उनसे छुआछूत करते हैं और जातिसूचक शब्द बोलते हैं। यही नहीं जब ऊंची जाति के लोग हैंडपंप पर पानी लेने आते हैं तो उन्हें पानी लेने नहीं दिया जाता।



मायावती ने ट्वीट किया है, 'देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाओं से काफी वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की द्वेषपूर्ण जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी बनाया जाता रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपूरी में 2 दलित युवकों की नृशंस हत्या अति-दुःखद च अति-निन्दनीय.' उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस व बीजेपी की सरकार बताए कि गरीब दलितों व पिछड़ों आदि के घरों में शौचालय की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई है? यह सच बहुत ही कड़वा है तो फिर खुले में शौच को मजबूर दलित युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा अवश्य दिलायी जानी चाहिए।



Comments