नवरात्रि से पहले दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है कि दिल्‍ली-कटड़ा  वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए एक उपहार होगी और यह नवरात्रि से चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा और कटड़ा से नई दिल्ली से बीच सप्ताह में 5 दिन चलेगी। उन्‍होंने कहा कि देश के व्‍यस्‍त रूटों को अपग्रेड किया जा रहा है। दिल्‍ली-मुंबई और दिल्‍ली-हावड़ा रूट को दिसंबर, 2021 तक चलाया जाएगा।
नवरात्रि से पहले दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाएगा ।


Comments