इंदौर. रीगल टॉकीज की 23 हजार 947 वर्गफीट जमीन पर लीज निरस्ती के बाद मंगलवार को नगर निगम ने कब्जा ले लिया। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह नगर निगम की टीम के साथ रीगल टॉकीज का कब्जा लेने पहुंचे। यहां टीम ने टॉकीज में मौजूद लोगों को बाहर कर मुख्य गेट पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया और जगह-जगह पर निगम के स्वामित्व वाले बोर्ड चश्पा कर दिए। निगम ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की है।
होलकर राजाओं के समय से चल रहा था रीगल टॉकीज आज से करीब 85 साल पहले जब इंदौर में होलकर राजाओं का राज था टाइगर की जमीन लीज पर दी गई थी सन 1930 में रीगल को जमीन लीज पर दी गई थी और संन 1934 से यह टॉकीज अभी तक चल रहा था।
रीगल टॉकीज पर अब इंदौर नगर निगम का कब्ज़ा।