साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, इंदौर से शिर्डी के लिए डायेरक्ट फ्लाइट

 


 


 


इंदौर के साई भक्तों के लिये खुश खबर इंदौर से शिर्डी के लिए 27 अक्टूबर से सीधी उड़ान प्रारंभ होने वाली है। शिर्डी में साईंबाबा के दर्शन करने वालों को अब सडक़ या रेल मार्ग के साथ हवाई मार्ग की सुविधा भी मिलेगी।  इंडिगो एयरलाइन्स की इस उड़ान के लिए गुरुवार से बुकिंग प्रारंभ हो गई है।



इंदौर एयरपोर्ट के अनुसार 72 सीटर प्लेन इंदौर से सुबह 9.35 बजे शिर्डी के लिए उड़ान भरेगा और 10.55 बजे शिर्डी पहुंचेगा। इसी प्रकार शिर्डी से 11.20 बजे इंदौर के लिए विमान प्रस्थान करेगा जो 12.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरेगा।


Comments