इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को इंदौर के रंगवासा गांव में आयोजित आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि इन पर लगाम कसना जरूरी है। उन्होंने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री पटवारी ने बाद में दी साफई
मंत्री के बयान पर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होने कहा- इंदौर के एक ब्लॉक के पटवारियों की शिकायतें मिल रही थी उसी के संदर्भ में मैंने बयान दिया था ना कि पूरे प्रदेश के पटवारियों के बारे में। मेरा भाव किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमारे प्रदेश में 99% कर्मचारी ईमानदारी से काम करते है कुछ नहीं करते हैं उससे विभाग पर सवाल खड़े होते हैं, जो ठीक बात नहीं है।