आज इंदौर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया

आज इंदौर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन


सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आज इंदौर में रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। यह दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
    इस दौड़ को सांसद शंकर लालवानी, विधायक गण  संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला तथा महेंद्र हार्डिया, विनय बाकलीवाल आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम श्री बीबीएस तोमर तथा दिनेश जैन,बी एस एफ के आई जी अनंत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    इस दौड़ में बीएसएफ, पीटीएस, एपीटीएस, नेहरू युवा केंद्र, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, इंदौर मैराथन एसोसिएशन आदि खेल संगठनों के सदस्य तथा अन्य खिलाड़ी शामिल हुए। यह दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुई जो जीपीओ, छावनी चौराहा, मधुमिलन टॉकीज, सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा, रीगल चौराहा,एम वाय अस्पताल के सामने से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई। 


Comments