केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम पूरे देश में आज 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट कराना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इस नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक ही रंग का हो जाएगा।
अभी हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का फॉर्मेट अलग-अलग होता है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के नियम भी अलग-अलग तरीके से दर्ज होते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पूरे देश में एक जैसा लाइसेंस और आरसी होंगे। और रंग भी एक जैसा होगा । कुछ समय पहले ही सरकार ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार डीएल और आरसी में
जानकारियां एक जैसी और एक ही जगह पर होंगी।
इससे ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने वालों को भी सुविधा होगी। नए बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा।
नए नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड होंगे। इससे पिछला रिकॉर्ड छिपाया नहीं जा सकेगा । क्यूआर कोड से केंद्रीय डेटा बेस से ड्राइवर और व्हीकल की पहले से सारे रिकॉर्ड एक जगह पढ़ा जा सकेगा।
आज से ड्राइविंग लाइसेंस और आर सी के नियमों में बदलाव