अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग को लेकर रजक समाज का प्रतिनिधि मण्डल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री से मिला 


अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग को लेकर रजक समाज का प्रतिनिधि मण्डल मध्यप्रदेश के गृहमंत्री से मिला


इन्दौर।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से उनके इन्दौर स्थित आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सेंगर व कांग्रेस के युवा नेता बबलु ठाकुर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति के दर्जे की मांग को लेकर रजक समाज का प्रतिनिधि मण्डल मिला।


गृहमंत्री जी को 2018 विधान सभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के वचन पत्र में किए वादे की याद दीलाई गई एवं पूर्व मे गृहमंत्री जी के द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया गया था जिसकी उन्हें याद दिलाई गई।
 माननीय गृहमंत्री जी ने ज्ञापन को पढ़कर समाज के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मै मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रजक समाज को शीघ्र से शीघ्र अनुसूचित जाति के दर्जे के लिए जो भी उचित कार्यवाही होगी की जावेंगी जिसके लिए मै भरपूर कोशिश करूँगा और समाज को उसका हक दिलाऊगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में  परिषद के प्रदेश प्रभारी शिवनारायण कोदिया,मोनिक मालवीय,यशवंत लश्करी,देवीलाल लश्करी,रुबल लश्करी,राहुल गावडे,शिवनारायण जाधम,केवलराम मालवीय,मोहन खलीफा,सुरेश वर्मा बन्जारिया,संजय मालवीय,चेतन कोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments