औरैया जालौन के रामप्रमोद पालकी हत्या के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च ।
औरैया के सदर कोतवाली के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जालौन चौराहे के पास राम प्रमोद पाल को शनिवार को जालौन चौराहे के निकट एक अन्य ट्रैवल एजेंसी संचालक ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
पाल समाज के लोगों ने एकत्रित होकर जालौन चौराहा से लेकर शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकला हुए और राम प्रमोद पाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया ।