इंदौर देपालपुर प्रेस क्लब द्वारा विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन- शिविर मे 111 लोगों ने रक्तदान किया । 

इंदौर देपालपुर प्रेस क्लब द्वारा विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन :शिविर मे 111 लोगों ने रक्तदान किया ।



देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती के अवसर पर देपालपुर प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान महादान शिविर का आयोजन नई तहसील कार्यालय परिसर में किया गया। शिविर में काफी संख्या में शिक्षक - शिक्षिका, बैककर्मी, पटवारी, पुलिसकर्मी, युवाओं ने रक्तदान शिविर में  अपना योगदान दिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. यादव, बाबू शेख, न्यायमूर्ति दिनेश मीणा, एसडीएम प्रतुल सिन्हा, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, नपं सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस, विनोद पाठक, जितेन्द्र वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मालती जोशी ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान की पवित्रता और इसके उद्देश्य को समझते हुए समाजसेवा की भावना या अपने मन की शाति के लिए ही रक्तदान करें। इससे आपको भी खुशी मिलेगी और सामने वाला भी हमेशा आपका आभारी रहेगा। इसकी इसी खासियत की वजह से रक्तदान को महादान कहा जाता है। इस शिविर में तीन ऐसे युवाओं ने ब्लड डोनेट किया जिनका आज जन्मदिन भी था और जिन्होंने जन्मदिन के अवसर पर सकारात्मकता का परिचय देते हुए सभी से रक्तदान की अपील की। अतिथियों की अगवानी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप यादव ने की। शिविर के आयोजन में डॉ. एम.जी. दिंडोरकर, पुरुषोत्तम धाकड़, रमेशचन्द्र राठौर, मनोज अग्रवाल, रमेशचंद्र सोलंकी, अजय जैन, विशाल चांदना, सुश्री आयुषी जोशी सहित सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रेस क्लब टीम ने सभी का आभार माना 


देपालपुर से अजय जैन की रिपोर्ट


Comments