इंदौर धार रोड पर भव्य गरबा महोत्सव

इंदौर ।



इंदौर में 29 वर्षों से माँ शेरावाली गरबा मंडल धार रोड़  तत्वावधान में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन  किया जा रहा है जिसमें कल 56 भोग,महाआरती,विशेष गरबा,काली-काली महाकाली नृत्य,श्री कृष्ण नृत्य एवम् झाबुआ का आकर्षण नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुर्व पार्षद श्री सुरजीत सिंह चडडा जी ,चन्दन नगर थाना प्रभारी, श्री विनोद दिक्षित जी,मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री भंवर शर्मा जी , इन्दौर शहर कांग्रेस महामंत्री श्री राजकुमार टौक जी,पाल समाज के अधयक्ष श्री कैलाश पाल, आदि अतिथी मौजूद थें ।सभी अथितियो द्वारा माता जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर माता की वन्दना की गईं  । सभी अथितियो का माता जी की चुंनरी से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के सयोजक सुनील पाल,
पदाधिकारी सन्नी सकरवार,पप्पी सान प,सुभम प्रजापत,राहुल परमार,विनोद प्रजापत,अरुण प्रजापत,आयुष,मयंक,अरविंद,पंकज,सचिन,आदि कार्यकर्ता द्वारा सभी का  स्वागत किया ।अतिथियों ने 29 वर्षों से हो रहे आयोजन पर बधाई दी व सफल हो तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।



Comments