इंदौर में बच्चों की बीमारियों के संबंध में होगी विशेष जनसुनवाई 22 अक्टूबर को

 



इंदौर में बच्चों की बीमारियों के संबंध में होगी विशेष जनसुनवाई


    इंदौर जिले में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में चयनित विषय पर आवेदकों के लिये जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इसी सिलसिले में आगामी 22 अक्टूबर को बच्चों की बीमारियों के संबंध में जनसुनवाई की जायगी। यह जनसुनवाई छावनी स्थित चमेलीदेवी, रेडक्रास डायग्नोस सेंटर में आयोजित होगी।


    इस जनसुवाई में 0 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के  ह्दय संबंधी, थैलेसिमिया रोग संबंधी, जन्मजात विकृति, कटे-फटे होठ, तालु, भेंगापन.पैरों का टेढापन, जन्मजात खून /आयोडीन, की कमी, जन्मजात बुद्धि में कमी तथा अन्य गंभीर बीमारी संबंधी आवेदनों पर सुनवाई की जायेगी। इस जनसुनवाई में आवहान योजनान्तर्गत लिए जाने वाले प्रकरणों को भी चिन्हित किया जायेगा।


Comments