इंदौर में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की घोषणा का कांग्रेस ने विरोध किया

इंदौर में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की घोषणा का कांग्रेस ने विरोध किया
जब से वीर सावरकर को बीजेपी ने भारत रत्न देने का वायदा किया है तब से  राजनीति में भूचाल आ गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में संकल्प पत्र जारी करते हुए घोषणा की थी कि वे सावरकर को भारत रत्न देने के संकल्प को पूरा करेगी। विपक्षी पार्टयों ने सावरकर के आजादी में भूमिका को लेकर भी सवाल उठाया है। आज इसी कड़ी में इंदौर में भी सावरकर को भारत रत्न देने की घोषणा का कांग्रेस ने विरोध किया। इंदौर शहर के बीच रीगल चोराहे पर  कांग्रेसियों ने पोस्टर लगाये । इस पोस्टर में लिखा भाजपा को भगवान सद्द्बुद्धि दे।
इस पोस्टर हटाने को लेकर नगर निगम और कांग्रेसी कार्यकर्ता में भी हुई जमकर झडप ।


Comments