इंदौर
ट्रांसपोर्टर व टैंकरों की हड़ताल के कारण
कल डीपो से टैंकर ना निकलने के कारण पेट्रोल-डीजल का परिवहन प्रभावित हुआ था । कुछ पंपों पर पेट्रोल खत्म होने के बाद अन्य पंपों पर वाहनों की लंम्बी कतारें लग गई थी। रात तक शहर के 95 पंपों में से 30 से ज्यादा पंपों पर स्टॉक समाप्त हो गया।
लगातार परेशान होते लोगो को राहत देने के लिए इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने मैदान में संभला । पेट्रोल पंप संचालकों से बात की जिसके बाद पेट्रोल डीजल के टैंकर डिपो से निकल कर पम्पों पर पहुंचना शुरू हो गए है । प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मियो का बडा बल मंगलिया डिपो पर तैनात किया गया है ताकि टैंकर पेट्रोल पंम्प तक आसानी से जा सके । इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की सख्ती के कारण ही आज दोपहर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है । कलेक्टर ने जनता से आग्रह किया है कि संयम रखें कोई परेशानी नही होगी ।