इंदौर संभाग में 1 नवम्बर से जनमित्र शिविर लगाए जाएंगे , ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयोजित होंगे जनमित्र शिविर

इंदौर संभाग में 1 नवम्बर से जनमित्र शिविर लगाए जाएंगे ,
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयोजित होंगे जनमित्र शिविर



   संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में “आपकी सरकार आपके द्वार'' अभियान के तहत जनमित्र शिविर लगाने हेतु रणनीति तैयार की गई। संभागायुक्त  त्रिपाठी के निर्देशानुसार इंदौर संभाग में नगरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर 1 नवंबर से “जनमित्र शिविर'' आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत आम जनता की समस्याओं का लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।
    जारी निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र की 52 सेवाओं और शहरी क्षेत्र की 51 सेवाओं को इन शिविरों में प्रथम चरण में शामिल किया गया है। सप्ताह में निश्चित दिन को यह शिविर आयोजित किए जाएंगे शिविरों का रोस्टर जारी किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे। इन शिविरों में आम नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लिए जाएंगे और उनका समय-सीमा में निराकरण कर उन्हें मोबाइल पर इसके जरिए सूचित किया जाएगा। इन शिविरों में सामान्य प्रशासन, राजस्व, ऊर्जा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, योजना, सामाजिक न्याय, खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे हितग्राहियों के आवेदन कंप्यूटर में दर्ज किए जाएंगे और उसे लोक सेवा गारंटी पोर्टल, आरसीएमएस पोर्टल तथा अन्य विभागीय पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। आवेदन की पावती दी जाएगी। आवेदन प्राप्त कर प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया जायेगा।
   इन शिविरों में इंदौर नगर निगम क्षेत्र में उपायुक्त और जोनल ऑफिसर मौजूद रहेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम या तहसीलदार के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन शिविरों की संभाग स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।
   शिविर में फोटोकॉपी मशीन, प्री प्रिन्टेड स्टेश्नरी, स्टाम्प वेंडर, दस्तावेज लेखक और प्रर्याप्त मात्रा में टिकिट मिलेंगे। प्रकरण के निराकरण की सूचना हितग्राही को एसएमएस से दी जायेगी और पोर्टल पर प्रविष्टि की जायेगी। समय-सीमा में सेवा प्रदाय नहीं होने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्रावधानिक शास्ति का अधिरोपण किया जायेगा।
   बैठक में आयुक्त नगर निगम  आशीष सिंह, अपर कलेक्टर  अजयदेव शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम चैतन्य, डिप्टी कलेक्टर राकेश शर्मा,  रजनीश श्रीवास्तव, शाश्वत शर्मा आदि मौजूद थे।
 


Comments