इंदौर से छतरपुर जा रही  यात्री बस नदी में गिरी

रायसेन।



इंदौर से छतरपुर जा रही  यात्री बस रायसेन के दरगाह पर बीती देर रात  अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई।बस में 45 लोग सवार थे। इस हादसे मे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 
बुधवार की देर रात  ओम साईं राम ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी।  बस दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे नदी में गिर गई। घटना की सूचना पाकर रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा।
देर रात ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।  हादसा किस कारण से हुआ फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। जब बस गिरी थी तो ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। बस के गिरते ही चीख-पुकार मच गई।  मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 


Comments