इंदौर ।
मरीमाता चोराहे पर आज विधायक संजय शुक्ला की माता जी के उठावने का कार्यक्रम में डोम गिरने से हादसा हो गया , अचानक तेज़ बारिश से डोम में पानी भर गया जिसकी वजह से वो गिर गया जिसमें कई लोगों के दबने से घायल हो गये । घायलों को विभिन्न हॉस्पिटल में भेजा। लाइट बन्द करवाने से बड़ा हादसा टला। अफरातफरी का माहौल ।
स्वास्थ मंत्री सिलावट ने बताया कि विधायक संजय शुक्ला क्या हुए, हादसे के बाद मेरे द्वारा तत्काल स्वास्थ्य अमले को सक्रिय किया। घायलों की व्यवस्था हेतु अरविंदो अस्पताल व अन्य अस्पतालों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए है।
हादसे के तत्काल बाद जिला प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच गया। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि स्वास्थ विभाग सहित नगर निगम एवं अन्य सभी विभागों के अमले को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए । नजदीकी अस्पतालों से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तुरंत उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।