झाबुआ में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला  गिरफ्तार ,  मामला आचार संहिता का उल्लंघन 

झाबुआ में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला  गिरफ्तार ,  मामला आचार संहिता का उल्लंघन


झाबुआ के विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में प्रचार की व्यवस्था संभाल रहे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को पुलिस झाबुआ ने कल्याणपुरा थाने में गिरफ्तार किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता अन्य थानों में भी गिरफ्तार किए गए है। यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है।
 आज पुलिस ने स्थानीय फुलमाल फाटे से इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला को इनोवा गाड़ी से जाते वक्त रोका और विधायक मेंदोला को पूछताछ के लिए अंतरवेलिया पुलिस चौकी पर लेकर आए । पुलिस चौकी पर एसडीओपी पेटलावद बबीता बामनिया की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें यह बताया गया कि विधायक रमेश मेंदोला और उनके तीन अन्य साथी अनाधिकृत रूप से विधानसभा-193 झाबुआ की सीमा में घूमते पाए गए । चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत बाहरी व्यक्ति के झाबुआ में पाए जाने पर विधायक रमेश मेंदोला के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 171 के अंतर्गत मामला कल्याणपुरा पुलिस ने दर्ज किया और विधायक की इनोवा कार और मोबाइल फोन जप्त किया है, पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है ।



Comments