झाबुआ में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान झाबुआ से कांग्रेस को हटाने का काम कीजिए, मैं प्रदेश से सरकार हटाने का काम करूंगा
आज झाबुआ के विधानसभा उपचुनाव में आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक पद के भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया के पक्ष में रोड शो किया और चुनावी सभा को सबोधित किया।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया विजयवर्गीय ने कहा है कि आप झाबुआ से कांग्रेस को हटाने का काम कीजिए, मैं प्रदेश से सरकार हटाने का काम करूंगा।
भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर ने सांसद बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया है।
इसके बाद से यह सीट खाली थी। डामोर ने साल 2019 में हुए रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांतिलाल भूरिया को हराया था।
जबकि 2018 में झाबुआ विधानसभा सीट पर कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराया था।
झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।