जियो यूजर्स के लिये बड़ी खबर अब फ्री नहीं रही वॉयस कॉलिंग, देने होंगे पैसे

 



 


नई दिल्ली। 


अगर आप जियो यूजर्स हैं तो आपको एक बड़ी खबर है। अब रिलायंस जियो के ग्राहकों को दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर अब 6 पैसे प्रति मिनट चुकाने पड़ेगे।  जियो ने बुधवार को घोषणा की है कि वह कस्टमर्स से कॉलिंग के पैसे लेगा। इसकी घोषणा जियो ने आज ही कर दी है। जियो के कस्टमर को  जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग पहले की तरह ही फ्री रहेगी ।
जियो ने अन्‍य नेटवर्क पर किए जाने वाले प्रत्‍येक कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्‍क वसूलने का निर्णय लिया है। 
यह शुल्क 10 अक्टूबर से लागू होगा।



Comments