कैलोद हाला और फिनिक्स कॉलोनियों की समस्याओं का होगा समाधान 

कैलोद हाला और फिनिक्स कॉलोनियों की समस्याओं का होगा समाधान


इन्दौर ।
   लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज कैलोद हाला और फिनिक्स कॉलोनी के निवासियों से रूबरू चर्चा की और पानी,बिजली, सड़क, ड्रेनेज आदि  की समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि कैलोद हाला कॉलोनी एक अवैध कॉलोनी है। इसकी समस्याओं के लिये कॉलोनाइजर जिम्मेदार हैं। यह कॉलोनी ग्राम पंचायत कैलोद हाला में आती है। यह कॉलोनी नगर निगम क्षेत्र से बाहर है, इसलिये इस कॉलोनी की समस्याओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। नगर निगम, बिजली विभाग और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्रतिशीघ्र समाधान किया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की इस कॉलोनी की सड़क और पुलिया का निर्माण 5 साल पूर्व उनके द्वारा करवाया गया था।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और पंच-सरपंच मौजूद थे।


Comments