मध्यप्रदेश की बेटी प्रज्ञा पालीवाल की थाईलैंड में सड़क हादसे में मौत ,परिवार की मदद के लिए कमलनाथ सरकार आगे आई है। ,

भोपाल।


छतरपुर की बेटी प्रज्ञा पालीवाल की थाईलैंड के फूकेट शहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रज्ञा बेंगलुरू की  कंपनी में काम करती थीं और ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड गयी थीं।
प्रज्ञा छतरपुर शहर के सीताराम कलोनी निवासी शिवकुमार पालीवाल की पुत्री थीं। प्रज्ञा के परिवार में किसी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं होने के कारण विदेश से शव लाने में समस्या आ रही थी। 
 इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है और पीड़ित परिवार की मदद के लिए कमलनाथ सरकार आगे आई है।


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश के छतरपुर की बेटी प्रज्ञा पालीवाल के ट्रेनिंग के दौरान थाईलैंड के फूकेट शहर में हादसे में हुई मौत की ख़बर बेहद दुःखद। परिवार के किसी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है , पार्थिव शरीर लाने में दिक्कत हो रही है।



सीएम ने यह भी कहा कि, परिवार परेशान ना हो, सरकार आपके साथ है। विदेश मंत्रालय से सरकार चर्चा कर शव लाने का प्रयास कर रही है। परिवार के सदस्य जाना चाहे तो उसका भी सरकार पूरा इंतज़ाम करेगी।


वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट के माध्यम से पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें दिल्ली बुलाया है। वहां उन्हें तुरंत पासपोर्ट तैयार कर उन्हें बैंकॉक भिजवाया जाएगा। विदेश मंत्री ने प्रज्ञा के परिजनों को आश्वस्त किया है कि, थाइलैंड में स्थित भारतीय दूतावास मृतका के परिजनों से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।





Comments