मध्यप्रदेश में 17 गायों की मौत , गायों को सरकारी स्कूल के एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर बंद कर रखा था
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 50 किलोमीटर दूर डबरा तहसील के समूदन गांव में गौवंशों को सरकारी स्कूल के एक छोटे से कमरे में 6 दिन तक बिना चारा-पानी के ठूंस-ठूंस कर बंद कर दिया गया, जिससे 17 गौवंश की मौत हो गई। बुधवार को जब गाय भूख-प्यास से दम तोड़ कर मर गई तो ग्रमीणों ने आनन-फानन में जेसीबी को बुलाकर गड्ढा खोद गायों को दफनाना शुरू कर दिया।
ग्रमीण गायों को दफनाने में कामयाब हो पाते उससे पहले ही प्रशासन को इसकी भनक लग गई और स्थानीय पुलिस मौके पहुंच गई। जेसीबी के ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
जानकारी से पता चला कि गायों द्वारा गांव के किसानों की फसलें बीते कुछ दिनों से खराब कर दी जा रही थी । जिसके बाद गांववालों ने इन गायों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। हफ्ते भर से कमरे में भूखी प्यासी रही गायों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई और उनके शवों से बदबू आने लगी तो गांव वालों ने उन्हें गड्ढे में दफनाना शुरू कर दिया था
। मामला सामने आने के बाद गौसेवकों ने मौके पर आकर चक्का जाम कर दिया।गुरुवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गायों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा :- ''ग्वालियर के डबरा के समूदन में 17 गायों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद। इस घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश। जांच में जिसका दोष सामने आए, उस पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने आगे लिखा, ''हम गौमाता की रक्षा व संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत व बचनबद्ध। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।