मंत्री जीतू पटवारी ने रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाई

मंत्री जीतू पटवारी ने रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाई
 मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने सबसे अलग अंदाज में दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने फाइव स्टार होटल में गरीब बच्चों को खाना खिलाया।
जीतू पटवारी ने बच्चों को 5 स्टार होटल में ले जाकर उनके साथ खाना खाया। साथ ही मंत्री जीतू पटवारी उन्हें तोहफे भी दिए।मंत्री ने कहा कि उनका बेटा हॉस्टल में रहता है। उसका फोन आया कि आज दिवाली है, क्या हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे। उसकी बता सुनते ही मैंने कहा जरूर करेंगे। इसके बाद बच्चों के साथ रेडिसन होटल आया और साथ में भोजन किया।


Comments