गुलाबी गैंग की मुख्य लीडर ऊर्जा वान संघर्षशील महिला बहन श्रीमतिगुलाबी गैंग की मुख्य लीडर ऊर्जा वान संघर्षशील महिला बहन श्रीमति संपत पाल जी के जन्मदिन एवं विश्व वालिका दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम रसूलपुरा तहसील सेवढा जिला दतिया मध्यप्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को समाज सेवा टीम सेवढा द्वारा निःशुल्क पेन कॉपी रजिस्टर प्रोत्साहन के रूप में वितरण किये गये जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ समाज सेवी अनिल पुजारी जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामू ठाकुर जी , चौरसिया समाज के प्रदेश कार्य अध्यक्ष राहुल चौरसिया जी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता
मनी राम प्रजापति ने की ,एवम संचालन पाल ,बघेल महासभा के जिला प्रवक्ता रंजीत बघेल ने किया और अंत मे आभार प्रदर्शन समाज सेवी रविंद्र बघेल ने किया जिसमें रसूलपुरा के वरिष्ठ जन श्री कलू दादा बघेल ,श्री जसराम पहलवान ,श्री तेज सिंह बघेल ,धनसिंह कुशवाहा, सुखपाल नेता ,विजय सिंह बघेल , सतीश बघेल एवं समस्त ग्राम बासी उपस्थित रहे संपत पाल जी के जन्मदिन एवं विश्व वालिका दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम रसूलपुरा तहसील सेवढा जिला दतिया मध्यप्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को समाज सेवा टीम सेवढा द्वारा निःशुल्क पेन कॉपी रजिस्टर प्रोत्साहन के रूप में वितरण किये गये।
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ समाज सेवी अनिल पुजारी जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामू ठाकुर जी , चौरसिया समाज के प्रदेश कार्य अध्यक्ष राहुल चौरसिया जी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता
मनी राम प्रजापति ने की ,एवम संचालन पाल ,बघेल महासभा के जिला प्रवक्ता रंजीत बघेल ने किया और अंत मे आभार प्रदर्शन समाज सेवी रविंद्र बघेल ने किया जिसमें रसूलपुरा के वरिष्ठ जन श्री कलू दादा बघेल ,श्री जसराम पहलवान ,श्री तेज सिंह बघेल ,धनसिंह कुशवाहा, सुखपाल नेता ,विजय सिंह बघेल , सतीश बघेल एवं समस्त ग्राम बासी उपस्थित रहे।