इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज मंगलवार को अल सुबह सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। खरे के इंदौर के पाँच ठिकानों सहित रायसेन, छतरपुर में स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर हो रही इस कार्रवाई ।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक छतरपुर, इंदौर,भोपाल रायसेन में 2 जगह टीम ने दबिश दी है। छतरपुर स्थित आलोक खरे पिता लाल जी खरे के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है।
इसी तरह भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम छतरपुर में कार्रवाई कर रही है। मामला आय से अधिक संपत्ति का है।
रायसेन में लगभग 20 एकड़ में आलीशान फार्म हाउस मिला है। ऐसे ही डाबर इमलिया में 21 एकड़ जमीन में फार्म हाउस बना है। काफी मात्रा में नकदी भी मिलने की खबर है। इंदौर के ग्रेंड एक्सओटिका सहित एक अन्य स्थान पर जब टीम पहुंची तो उन्हें ताला मिला।
MP: सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा