U.P यादव युवा महासभा ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा

यादव युवा महासभा ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा



ललितपुर/ ललितपुर के तहसील मडावरा में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित उपजिलाधिकारी महोदय मड़ावरा को जनपद झाँसी के मोठ में श्री पुष्पेंद्र यादव की हत्या के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा बताया गया कि मौठ में पुलिस द्वारा निर्दोष श्री पुष्पेंद्र यादव की फर्जी एनकाउंटर दिखाकर जगन हत्या कर दी गई है।
वैसे पूरे उत्तर प्रदेश में यादवों की हत्याओं का रिकॉर्ड बन गया है।
 किंतु जिला यादव महासभा निर्दोष व्यक्ति की हत्या का विरोध करती है, एवं पुलिस एनकाउंटर कर्ता पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 की FIR दर्ज कराए जाने वह पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाने व पूरे कैस की CBI द्वारा जांच कराए जाने और दोषियों को कार्रवाई की जाये।


 


Comments