दिल्ली।
विजयदशमी के अवसर पर पाल बघेल महासभा के तत्वावधान में पाल बघेल समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन किया। शास्त्र पूजा का कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में समाज के लोगों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की पूजा की और आराधना की। पूरा पार्क जयकारों से गूंज उठा। शस्त्र पूजन के बाद गणमान्य लोगों ने समाज को कैसे मजबूत किया जाए सब ने अपने अपने विचार रखें ।