राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनि  के तत्वावधान में आगामी 19  अक्टूबर को भव्य हिंदू महासभा सम्मेलन का आयोजन

मध्यप्रदेश के इंदौर में भव्य हिंदू महासभा सम्मेलन का आयोजन 19 अक्तूबर को किया जा रहा है। राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनि द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर  पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनि के राष्ट्रीय महासचिव अजय सरोकजीे व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पालजी केे द्वारा दी गई है। कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद सरस्वती जी व सचिन बघेल जी अपने ओजस्वी व प्रखर वाणी से लोगों को संबोधित करेगे।  अजय सरोके जी ने बताया कि इस सम्मेलन में अतिथियों में रजत छाबड़ा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनि ,कंप्यूटर बाबा जी, प्रवेश अग्रवाल जी, मौजूद रहेंगे।
 सम्मेलन का कार्यक्रम स्थल संतोष सभा गृह,राणी सती गेट,मालवा मिल के पास इंदौर शाम 5 बजे से रखा गया है।


Comments