राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल जी की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

कानपुर ।



पनकी के दमगड़ा गांव में बुधवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या कर दी। पहले बंदूक से गोली मारी और फिर जिंदा होने पर खंडासा से सिर में कई वार करके नृशंस हत्या कर दी । हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी और फोरेंसिक टीम समेत दस थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।  पुलिस ने  हत्या में प्रयुक्त हुई सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद कर ली है।
पनकी दमगड़ा में रहने वाले श्रवण कुमार धनगर उर्फ सरवन पाल  (55) गांव में ही माता विद्यावती डिग्री कॉलेज और रामऔतार स्मारक इंटर कॉलेज है। कॉलेज परिसर पर ही श्रवण अपनी पत्नी रेखा बेटों देवेंद्र पाल उर्फ नीटू, रिशू और बेटी रिंकी के साथ रहते थे। बुधवार दोहपर श्रवण अपने घर से सरई के चौडिया माता मंदिर में चल रहे भंडारे के लिए निकल रहे थे। तभी बाहर दुकान पर उन्हें गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले साडू अनिल पाल मिल गए। इसके बाद दोनों लोग स्कूटी से चौड़िया माता मंदिर पहुंचे। मंदिर में भंडारा खाने के बाद दोनों लोग साथ में ही घर लौट रहे थे। जैसे ही स्कूटी गांव के डीआर ओमप्रकाश पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे। तभी स्कूल संचालक सगे भाइयों धमेंद्र और अमित ने स्कूटी रोक ली। इससे पहले श्रवण कुछ समझ पाते कि धमेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उनके सिर पर गोली मार दी और खंडासा से हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से भाग निकले।


Comments