सरकारी स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण ,रामू सेवा संस्था इंदौर के द्वारा

सरकारी स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण
रामू सेवा संस्था इंदौर के द्वाराइंदौर । रामू सेवा संस्था के द्वारा बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय गांधी नगर पालदा इंदौर में 185 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरण की गई। स्कूल के विद्यार्थियों को पैन,कॉपी,पेंसिल, रबर, शोपनर,फल आदि का वितरण वितरण कि गई। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षिका  उपस्थित रहे।रामू सेवा संस्था द्वारा समाज सेवा का युवा द्वारा  किया जा रहा है।
संस्था की तरफ से अजय पाल,गोलू कदम ,गणेश मालवीय, चंद्रशेखर कदम, विष्णु यादव, सन्दीप यादव, सुनील मंडलोई, दिनेश यादव, कृष्णपाल बघेल,आदि युवा साथी मोजूद थे


Comments