U.P के औरैया में ट्रैवल एजेंसी संचालक राम प्रमोद पाल की गोली मार कर हत्या
औरैया।
सदर कोतवाली के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जालौन चौराहे के पास राम प्रमोद पाल रहते हैं। मकान के बाहर ही आम्रपाली ट्रैवल एजेंसी खोल रखी है। शनिवार की रात को रोज की तरह वह अपने भांजे सुनील कुमार पाल के साथ मौजूद थे। जालौन चौराहे के निकट एक अन्य ट्रैवल एजेंसी संचालक आपने साथियों के साथ पहुंचा और राम प्रमोद पाल के साथ झगड़ा करने लगे।
मामला इतना बढ़ गया कि झगड़े के दौरान राम प्रमोद पाल को एक हमलावर ने गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। यह देख हमलावर जालौन चौराहे की ओर भागे, वहां सिपाहियों को खड़ा देख हमलावरों ने उनकी ओर भी दो फायर किये और बाइक से तमंचा लहराते हुए भाग गए। घायल के भांजे सुनील कुमार पाल ने बताया कि पास स्थित एक ट्रैवल एजेंसी संचालक ने अपने पुत्र व दो अन्य साथियों के साथ आकर झगड़ा किया। बताया कि आए दिन यह लोग आकर झगड़ा करते हैं। यह लोग उससे व उसके मामा से ट्रैवल एंजेंसी के व्यापार को लेकर रंजिश मानते हैं।
इधर मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर रेफर किया जहा उन्होंने दम तोड़ दिया ।