U P, ललितपुर: जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई को लेकर बड़े चिंतित है और सफाई के नाम पर करोडो रूपये खर्च कर रहे ताकि देश स्वास्थ्य व् स्वच्छ रहे जिससे गम्भीर बीमारिया न फैले पर विकासखंड मडावरा की ग्राम पंचायत सोरई सहित विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में अधिकांश सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं यह कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी से लेकर विकासखंड में तैनात अधिकारियों की जी हजूरी में लगे रहते हैं।आखिर सफाई कर्मी अपने कार्य से विमुख होने के लिए उन्हें मजबूर क्यों कर दिया जाता हैं । ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए एक नजर डाल कर देखा जाए तो चारों तरफ गंदगी ही गंदगी व्याप्त नजर आती है ऐसे में भले ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लाख योजनाएं बना ले लेकिन सरकारी कर्मचारी ही धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं
सफाई कर्मचारियों को विकासखंड मडावरा के कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की जी हजूरी करते हुए देखे जाते हैं ग्राम पंचायतों में महीनो में एक बार जाते जिससे ग्राम पंचायतो जगह-जगह कूड़े के ढेर जगह-जगह गंदगी व्याप्त हैं जिससे पर्याप्त पानी बरसने के कारण कई तरह की बीमारियां फैल रही है आखिर कब तक ये खेल चलता रहेगा।
ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट