Up की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है जब कमलेश तिवारी अपने ऑफिस में थे। अपराधियों ने ऑफिस में ही उनका गला रेत दिया। गला रेतने के बाद उन्हें गोली भी मारी गयी।
खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाशों ने मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे। घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को तुरन्त में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ में दिनदहाड़े कमलेश तिवारी हत्या से लोगों में आक्रोश फैल गया। कमलेश तिवारी चाहने वाले हत्या के विरोध में हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कमलेश के समर्थकों ने लखनऊ के खुर्शीद बाग कालोनी में दुकानें बंद करा दी हैं।तनाव के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।
UP: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या