UP,
पुरूषो के साथ समाज की महिलाए भी कंधे से कंधा मिलाकर चले साथ तभी समाज मे आयेगी क्रान्ति- शेफर्ड धामू पाल
आज दिनांक 20 अक्टूबर को कानपुर जनपद में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के तत्वधान में सामाजिक शैक्षिक एवं कार्यकारिणी के विस्तार का आयोजन ग्राम गुरहा मंधना में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कुमार पाल ( प्रधान) जी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मा० शेफर्ड धामू पाल जी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पाल प्रदेश प्रवक्ता एड० राजीव कुमार पाल धर्मेन्द्र पाल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बीजेपी उर्मीला पाल (विडियो) इजी प्रिया पाल जिला संयोजक शीतल पाल जिला मीडिया प्रभारी साहब लाल पाल जी रहे।*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेफर्ड धामू पाल जी ने कहा समाज को मजबूत व शक्तिशाली बनाने के लिए हमारे समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। जब तक हम सभी लोग एकत्रित व संगठित नहीं होंगे तब तक इसी तरह से हमारे समाज के ऊपर शोषण अत्याचार अन्याय होते रहेंगे और हम अपने हक अधिकारों से वंचित रहेंगे और राजनीतिक हिस्सेदारी भी हमें नहीं मिलेगी। इसलिए हम सभी लोग संगठित हो करके अत्याचार अन्याय के खिलाफ हक अधिकार के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष कर आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को भी हमको मजबूत करना होगा और शिक्षा से ही हम समाज और देश का सर्वांगणीय विकास कर सकते हैं।
*प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पाल जी* ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी लेने की जरूरत है हम जहां भी रहे जिस पार्टी में रहे वहां पर अपना एक वर्चस्व अपनी एक पहचान बना करके रखें और समाज का स्वाभिमान सम्मान को बनाए रखें। और अपनी सामाजिक एकता बनाए रखें।
प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राजीव कुमार पाल जी ने कहा कि शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया संगठन आज भारत देश के कई सारे प्रदेशों में सक्रिय रुप से काम कर रहा है। और एसटीएफ संगठन हमेशा शोषण अत्याचार अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ रहा है। आप लोग भी इस संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें ताकि आने वाले भविष्य में हमारे पूर्वजो और महापुरूषों का जो सपना था वह हम सभी लोग मिलकर साकार कर सकें।
इंजीनियर प्रिया पाल जी ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं जब तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक उनके ऊपर शोषण अत्याचार अन्याय किया जाता रहेगा इसीलिए हम सभी लोगों से गुजारिश करती हूं कि हमारे समाज की महिलाएं भी आगे आकर के संगठन को मजबूत करें और समाज के लिए अपना योगदान दें।
उर्मिला पाल वीडियो जी ने कहा कि यदि आपको आगे बढ़ना है तो शिक्षा के क्षेत्र में हमें मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा तभी हम सभी लोग मुकाम को हासिल कर पाएंगे शिक्षा हासिल करने का मतलब यह नहीं कि को डिग्रियां हासिल कर लेना उसके साथ साथ हम सभी लोगों को हर क्षेत्रो में मल्टी टैलेंटेड बनने की आवश्यकता है। और आज समाज में हमारे लोग महिलाओं को बहुत कम पढ़ाते हैं उनसे भी गुजारिश है कि समाज के बहन बेटियों को शिक्षा की तरफ ध्यान दें ताकि वह भी आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया कानपुर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवाकांत पाल जी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे यदुवीर पाल दीपक पाल अतुल कुमार पाल पंकज पाल अध्यापक रामसेवक पाल एटा विवेक पाल सोनम पाल इंजीनियर पूजा पाल डॉक्टर दिनेश कुमार पाल अमित पाल अजीत पाल मुस्कान पाल ज्योति पाल रोली पाल आशा पाल साधना पाल अर्चना पाल स्वाति पाल सुनैना पाल रामजी पाल विजयपाल पवन पाल विनीत पाल दिनेश पाल दयाराम पाल अभिषेक पाल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(पत्रकार दिनेश पाल)