UP: पाल समाज के लोगों ने एस एस पी को दिया ज्ञापन , समाज के राजा पाल करारी पर प्राणघातक हमले का मामला

उचित कार्यवाही हेतु  पाल समाज के लोगों ने के  एस एस पी को दिया ज्ञापन
झाँसी।
 शुक्रवार को  पाल समाज के लोगों ने एस.एस.पी कार्यालय झांसी में  एकत्रित होकर समाज के  भाई राजा पाल करारी पर  जो प्राणघातक हमला हुआ है ।  हमलावरों को गिरफ्तार कराने व उचित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को  ज्ञापन  दिया।
समस्त पाल समाज के लोगो ने राजाभैया पाल को न्याय दिलाए जाने हेतु व पाल समाज ने अपनी ताकत का एहसास दिलाया । एस एस पी साहब ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए ।इस अवसर पर  , हाकिम सिंह पाल जिलाध्यक्ष, रवि पाल युवा जिलाध्यक्ष, अरविंद पाल भगवन्तपुरा महानगर अध्यक्ष, तेज सिंह प्रधान, कप्तान पाल, मुरारी पाल, राघवेंद्र पाल  (गोलू ) , आकाश पाल भीम पाल फतेहपुर, बीर पाल, आनंद पाल टाँकोरी, एवं समस्त कार्यकारिणी अखिल भारतीय पाल महासभा झांसी मौजूद रही ।


Comments