UP प्रतापगढ़ उपचुनाव :राजकुमार पाल बने सदर के विधायक
सदर विधानसभा उपचुनाव में जीत अपना दल के उम्मीदवार राजकुमार पाल की हुई । राजकुमार पाल को 52949 वोट मिले। उन्होंने समाजवादी पार्टी के बृजेश वर्मा को 29721 वोट से हराया। तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के इसरार अहमद रहे। कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी चौथे और बसपा के रणजीत पटेल पांचवें नंबर पर रहे।
गुरुवार को महुली मंडी परिषद परिसर में मतगणना हुई। वोटों की गिनती 27 चरणों में पूरी होने के बाद दोपहर तीन बजे राजकुमार की जीत की घोषणा की गई। संगमलाल गुप्ता के सांसद बनने से उपचुनाव का मतदान 21 अक्तूबर को हुआ था। 336989 में से 149184 मतदाताओं ने मतदान किया था। सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटों की गिनती की शुरुआत से ही राजकुमार ने बढ़त बनाइये रखी । हर चरण में लगातार वह आगे रहे। हालांकि दूसरे से पांचवें स्थान के लिए कांग्रेस, सपा, बसपा व एआईएमआईएम उम्मीदवारों में दिलचस्प मुकाबला रहा।