UP: पुत्र ने फांसी लगाई तो पिता ने  सदमें मे ट्रेन के आगे कूंद कर आपनी जान दी


UP ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट


उ.प्र, ललितपुर/ सदर कोतवाली के मुहल्ला नेहरूनगर क्षेत्र अंतर्गत जुगपुरा निवासी 27 बर्षीय पृथ्वीराज अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार की रात करीब 9 बजे अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, वही घटना की जानकारी मिलने पर पुत्र वियोग में उसके पिता 55 बर्षीय तुलसी अहिरवार ने भी देर रात जाकर चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया ।


घटना की सूचना मिलने पर नेहरूनगर  चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चौकी प्रभारी संदीप सिंह सेंगर ने  मृतक पिता-पुत्र के शवों को कब्जे में लेकर पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


इस संबंध में परिजनों ने बताया है कि एक माह पूर्व मृतक पृथ्वीराज का डेढ़ बर्ष का पुत्र किन्ही कारणों से जिंदगी से अलविदा हो गया था, जिसके चलते वियोग में वह लगातार परेशान चल रहा था, न समय से खाना खाता था न ही समय पर घर पहुंचता था, दिन रात टैक्सी चलाता रहता था, रात में सोने के लिए भी देर रात घर जाता था इसके चलते उसने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जब पिता तुलसी अहिरवार ने पुत्र को फंदे पर झूलते हुए देखा तो वह सहनशक्ति से बेकाबू होकर देर रात पैदल चलकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। बिडम्बना की बात तो यह है कि समय ने ऐसी करबट ली है कि एक महीने में परिवार की तीन पीढ़ियां उजड़ गई। जिसमे सगे पुत्र, पिता और दादा ने एक दूसरे के वियोग में जिंदगी से अलविदा हो गए हैं। इस दर्दनाक घटनाओं से मृतकों का परिवार पूरी तरह से संरक्षण विहीन हो गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुईं दर्दनाक घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।


Comments