विधायक रमेश मैंदोला ने  ट्विटर पर लिखा - सड़कों की तुलना विजयवर्गीय के गालों से करने वाले बयान पर माफी मांगे जनसंपर्क मंत्री

इंदौर।


प्रदेश की सड़कों की तुलना भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गालों से करने के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र-2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने प्रतिक्रिया दी है।



विधायक रमेश मेंदोला ने ट्विटर पर लिखा है:-
ये ना सिर्फ हेमा जी बल्कि पूरी मातृशक्ति का अपमान है।ये लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद और देश की संसद का भी अपमान है।इस असभ्यता के लिए पीसी शर्मा 
जी को हेमा जी और देश की मातृशक्ति से तत्काल क्षमा याचना करना चाहिए।
जहां तक कैलाश जी के गालों का सवाल है तो ये बयान बताता है कि वे कांग्रेसी नेताओं के दिलों दिमाग में वे किस तरह छाए हुए है, कांग्रेस सरकार उनसे कितनी डरी हुई है और यदि कांग्रेस उनसे डरती है तो ये डर अच्छा है।



कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में कहा कि यह वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़के थीं कैसी? पानी गिरा जमकर और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए। जैसे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के गाल हैं, वैसे सड़कों पर गड्ढे हो गए। पर 15 से 20 दिन में ये बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूपी के मथुरा से भगवा पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के चेहरे जैसे चका-चक हो जाएंगे।


Comments