गोवा के पुलिस महानिदेशक ( D G P ) प्रणब नंदा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

गोवा के पुलिस महानिदेशक ( D G P ) प्रणब नंदा का दिल का दौरा पड़ने से निधन
 



गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रणब नंदा का निधन हो गया है।  बीती रात वो दिल्ली में अपने घर में थे, तभी रात करीब डेढ़ बजे उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई।


प्रणब नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी पत्नी सुंदरी नंदा भी आईपीएस हैं, वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर हैं। शनिवार सुबह गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा निधन हो गया।
 गोवा पुलिस में वह डॉयरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस के पद पर थे।


प्रणब नंदा 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी थे। इसके अलावा वे मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी भी रहें।


Comments