इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बना A प्लस ग्रेड पाने वाला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का पहला विश्वविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बना A प्लस ग्रेड पाने वाला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का पहला विश्वविद्यालय






इंदौर । नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) ने इंदौर के  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) को ए प्लस ग्रेड दिया है। इसके साथ ही  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यह ग्रेड पानी वाली मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ (MPCG) की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। इस यूनिवर्सिटी को नैक द्वारा कुल 3804 अंकों में से 3138 अंक मिले हैं। अगर प्रतिशत के अनुसार देखें तो 82 फीसदी।


इसके लिए नैक की टीम ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इसी निरीक्षण के आधार पर नैक ने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है।विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड दिए जाने की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के दोनों परिसर में जश्न का माहौल बन गया।विश्विद्यालय परिसर में छात्रों और प्रोफेसरों ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई। कुलपति रेणु जैन की छुट्टी की वजह से प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अशोक शर्मा पहले तक्षशिला कैंपस में प्रोफेसरों के साथ जश्न में शामिल हुए और फिर  नालंदा कैंपस में भी जश्न मना, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और प्रोफेसर शामिल हुए।


Comments