इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक जवान रणजीत ने सरेराह ऑटो रिक्शा चालक की लात-घूंसों से की पिटाई
इंदौर। अपनी डांसिंग स्टाइल से लोकप्रिय ट्रैफिक जवान रणजीतसिंह ने रांग साइड आने पर एक रिक्शा चालक की लात-घूंसों से पिटाई की और बाल खींचने के साथ गालियां दी। इस वीडियो के बाद न केवल रणजीत बल्कि इंदौर पुलिस की भी किरकिरी हो गई है। गौरतलब है की इसके पहले भी कई बार इस पुलिसकर्मी के लोगो से मारपीट और बत्तमीजी करने के कई मामले सामने आ चुके है।
वीडियो सोमवार शाम का है। स्थान रणजीत के परम्परागत ड्यूटी स्थल हाई कोर्ट तिराहा का है। 22 सेकंड के इस वीडियो में रणजीत ने ऑटो रिक्शा चालक को रोका और उसकी कॉलर पकड़कर बार झिंझोड़ा। फिर बाल खींचे और गालियां दी। इसके साथ ही कई बार लात मारी। रणजीत व्दारा फिल्मी स्टाइल चालक के साथ बदसूलकी करते देख वाहन चालक भी अवाक रहकर तमाशा देखने लगे। बेचारा ऑटो चालक बार-बार सफाई देता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी।