इंदौर में अवैध बैनर पोस्टरों को लेकर नगर निगम ने लागू किया बीट सिस्टम
इंदौर।
शहर में आए दिन लगने वाले अवैध बैनर पोस्टर होल्डिंग्स को लेकर नगर निगम ने अब पुलिस विभाग की तरह बीट सिस्टम लागू कर दिया है। इसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों और सभी 85 वार्डों में रिमूवल विभाग के 156 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।अब यह सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले अवैध बैनर पोस्टरों होर्डिंग की जानकारी तुरंत निगम अधिकारियों को देंगे और निगम प्रशासन इन अवैध होर्डिंग पोस्टर बैनर को अविलंब हटाने की कार्रवाई करेगा। निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि रोज-रोज लगने वाले बैनर पोस्टर के विवाद को रोकने के लिए यह कारगर कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत ऐसे बैनर पोस्टर लगते ही उन्हें हटा दिया जाएगा। साथ ही इन कर्मचारियों की जवाबदारी होगी की बैनर पोस्टर लगाने वालों की जानकारी फोटो वीडियो के साथ निगम अधिकारियों को देंगे।