इंदौर में विज्ञापन की शूटिंग के लिए श्रीजी वैली पहुंचे विराट कोहली 

इंदौर में विज्ञापन की शूटिंग के लिए श्रीजी वैली पहुंचे विराट कोहली 



 इंदौर।


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को बिचोली स्थित श्रीजी वैली कैम्पस पहुंच थे । यहां उन्होंने शूटिंग करने के साथ ही बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। विराट की पीआर टीम द्वारा इसे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना ही बताया जा रहा है। लेकिन वहां एक विज्ञापन की शूटिंग की गई। श्रीजी वैली के 5 नंबर ब्लॉक के कैम्पस में शूटिंग हुई।


Comments