मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करतारपुर कॉरिडोर को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शामिल किया।
मध्यप्रदेश की तीर्थदर्शन योजना में
पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को शामिल किया गया है।मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 550 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को ये बड़ा तोहफा के रूप दिया है। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में स्थित है। यहां पर गुरुनानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 17 साल बिताए थे, इसके बाद ज्योत में समा गए थे।
मध्यप्रदेश के सिख समाज की मांग को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। जिसके तहत अब पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।