मंत्री जीतू पटवारी ने आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंचकर मैच आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया

मंत्री जीतू पटवारी ने आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंचकर मैच आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया


 उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  जीतू पटवारी ने आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंचकर टेस्ट मैच आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर  लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र, एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर सहित अन्य पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पटवारी ने अधिकारियों और एमपीसीए के पदाधिकारियों से चर्चा की और की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे कि क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आये। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की यह आयोजन इंदौर के लिये एक गौरवशाली अवसर बनेगा और दर्शक भरपूर आनंद लेंगे।


Comments